हेलीकॉप्टर दुर्घटना: लापता सदस्यों का पता लगाने के लिए अभियान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2018

मुंबई। नौसेना ने पवन हंस हेलीकॉप्टर के लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए अपने तलाश अभियान का विस्तार किया है। यह हेलीकॉप्टर शनिवार को मुंबई के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में सात व्यक्ति सवार थे, जिनमें से पांच ओएनजीसी के अधिकारी और दो पायलट थे। यह हेलीकॉप्टर कंपनी के अरब सागर स्थित प्रतिष्ठान के लिए रवाना होने के कुछ मिनट बाद ही मुंबई तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तट रक्षक और नौसेना ने पहले अपने बयान में बताया था कि शनिवार को पांच शव बरामद कर लिए गए थे।

 

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट्स-‘आईएनएस तरासा’ और ‘आईएनएस तेग’ भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के जहाज ‘समुद्र प्रहरी’, ‘अचूक’ और ‘अग्रिम’ के साथ मिलकर तलाश अभियान में जुटे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कारवार से तलाशी अभियान में मदद के लिये नौसेना का पोत ‘मकर’ भी रवाना हो चुका है। उन्होंने बताया कि आईसीजी का अन्य जहाज ‘सम्राट’ भी तलाश और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि दमन से ‘आसीजी डॉर्नियर’ सहित ओएनजीसी के नौ जहाज भी इस क्षेत्र में तलाश अभियान के लिए तैनात किए गए हैं।

 

दुर्घटनाग्रस्त हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पांच अधिकारी सवार थे। इनमें से तीन अधिकारी उपमहाप्रबंधक स्तर के थे। यह हेलीकॉप्टर कल सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर लापता हो गया था।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई