Hero MotoCorp को हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2023

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है और दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, इस खंड में हीरो मोटोकॉर्प के प्रवेश पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है।

इसे भी पढ़ें: Global agencies की भारत की सॉवरेन रेटिंग पूरी तरह बेतुकी: संजीव सान्याल

इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग शीर्ष मॉडल से आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक भुगतान करने को तैयार हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली