हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय कप्तान विराट कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे समय से भारत में खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं। कंपनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोहली नयी एक्सट्रीम प्रीमियर मोटर साइकिल के साथ अपनी इस नयी पारी की शुरुआत करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के यहां जारी बयान में कोहली ने भी कंपनी के साथ जुड़ने पर खुशी जतायी। 

 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ना मेरे लिये खुशी की बात है। यह वास्तव में भारत का वैश्विक ब्रांड है। हीरो मोटोकॉर्प पिछले दो दशकों से खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देता रहा है और इस परिवार का हिस्सा बनना गर्व की बात है।’’ 

 

कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘ब्रांड हीरो विश्वास और उत्कृष्टता का प्रतीक है-वे गुण जो वैश्विक आदर्श विराट कोहली के व्यक्तित्व से मेल खाते हैं। कोहली को इस परिवार में शामिल करना सुखद अनुभव है। मैं इस नयी पारी में उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’

प्रमुख खबरें

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट