हीरो की XPulse 200T 4V देखी आपने, मिलेंगे शानदार फीचर

By विंध्यवासिनी सिंह | Feb 09, 2023

टू व्हीलर कंपनियों में हीरो मोटर्स का अपना खास स्थान है। देश की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर दोपहिया वाहनों की 1 लंबी रेंज हीरो कंपनी पेश करती रही है। शायद ही देश का कोई ऐसा गांव होगा, जहां हीरो की बाइक्स न मौजूद हों। 


तो अब आपको बताते हैं कि हीरो मोटर्स की नई जो बाइक है XPulse 200T 4V वह बेहद स्पोर्टी लुक में है और इस बाइक की शुरुआत 1,25,726 रुपए से शुरू है। यह मुंबई के एक्स शोरूम की कीमत है, वैसे एक्सप्लस 200 2V को रिप्लेस करती हुई यह बाइक लांच की गई है। 


क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एक बेहद महत्वपूर्ण फीचर हो गया है, तो इस बाइक में भी कंपनी द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है, अर्थात इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट दोनों मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 400 का दिख रहा जबरदस्त क्रेज, स्पेशल एडिशन की होगी नीलामी, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जर है, तो गियर इंडिकेटर भी है, वहीं साइड स्टैंड, इंजन कटऑफ के साथ फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ यह बाइक आपको एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 


अलाय व्हील तो आजकल हर बाइक में कॉमन हो गया है, तो इसमें भी इसकी डिजाइन बेहद शानदार है। उसके अलावा स्कूप्ड सीट और साइड पैनल को पहले के मॉडल की तरह ही बरकरार रखा गया है। 


अगर इसके इंजन और परफारमेंस की बात की जाए तो, इसमें 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 19.1 पीएस की अधिकतम पावर और 17.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड के गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है, तो चालक की सुरक्षा का भी इसमें काफी ख्याल रखा गया है। जिसके लिए 276 एमएम फ्रंट एवं 220mm पेटल डिस्क ब्रेक इस बाइक में दिया गया है। 


आपको बता दें कि हीरो की शानदार बाइक में 17 इंच के कास्ट-अलॉय रिम्स, स्कूप्ड सीट और साइड पैनल मौजूद है। 


अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में यह बाइक उपलब्ध है। साथ ही इसमें नियो-रेट्रो स्टाइलिंग एवं बोल्ड ग्राफिक्स के साथ-साथ सर्कुलर फुल एलइडी हेडलैंप और एलईडी पोजीशन लाइट्स दिए गए हैं, जो आपको शानदार एक्सपीरियंस देते हैं। 


तो क्या कहते हैं, आप अगर आप टू व्हीलर के शौकीन हैं और स्पोर्टी बाइक बदलते रहते हैं, तो क्यों ना आप इस बाइक को भी एक बार ट्राई करें। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन ज्यादा सोचने का क्या फायदा : Rohit Sharma

Phalodi Satta Bazar: इस बार किसकी बनेगी सरकार, क्या NDA करेगा 400 पार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार

Yes Milord: केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, न्यूज़क्लिक के फाउंडर की रिहाई, PMLA के तहत ED नहीं कर सकती गिरफ्तार

Lok Sabha election 2024: बिहार की ये पांच लोकसभा सीटें जहां बागियों ने बढ़ा दी है पार्टियों की टेंशन