Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा

By अंकित सिंह | Mar 05, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन विवाद के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया गया है जिसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक 13300 से ज्यादा भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लाया जा चुका है। केंद्र सरकार की ओर से चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी राज्यों में है जहां से वे वहां फंसे छात्रों की सुरक्षित देश वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप पुरी, किरण रिजिजू और जनरल वीके सिंह को विशेष दूत के तौर पर इन पड़ोसी राज्यों में भेजा गया है। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी तक 9,248 पद हैं रिक्त, केंद्र ने संसद को किया सूचित

राहुल गांधी, कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों के विरोधी, मनरेगा विवाद पर भाजपा के सीआर केसवन ने उठाए सवाल

भारतीय सेना का अपमान, भाजपा पार्षद सादिनेनी यामिनी शर्मा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर साधा निशाना

दुश्मनों के लिए खौफ का दूसरा नाम है फ्लाइंग टैंक, भारतीय सेना को अमेरिका से मिला तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों का अंतिम बैच