मैनाफोर्ट के इस्तीफे को लेकर हिलेरी ने साधा ट्रंप पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम के अध्यक्ष पॉल मैनाफोर्ट के इस्तीफे को लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि यह कदम रूस एवं यूक्रेन में ‘‘क्रेमलिन समर्थक तत्वों’’ एवं ट्रंप के बीच ‘‘संबंध की स्पष्ट स्वीकृति’’ है। ‘क्लिंटन कैंपेन’ के प्रचार अभियान प्रबंधक रॉबी मूक ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैनाफोर्ट का इस्तीफा इस बात की स्पष्ट स्वीकृति है कि डोनाल्ड ट्रंप की टीम और रूस एवं यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थक तत्वों के बीच व्यथित कर देने वाले संबंध को सही नहीं ठहराया जा सकता।’’

 

‘ट्रंप कैंपेन’ के हाई प्रोफाइल प्रमुख मैनाफोर्ट ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। मूक ने कहा, ‘‘लेकिन यह कहानी का अंत नहीं है। यह केवल शुरूआत है। आप मैनाफोर्ट से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन इससे ट्रंप और पुतिन का अजीब भाईचारा समाप्त नहीं होता।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप को रूस के साथ उनके संबंध और झुकाव के बारे में गंभीर प्रश्नों के उत्तर अब भी देने होंगे।

 

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी