सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देगी हिमाचल सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2019

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार हुए लोगों को 11 हजार रुपये सालाना वार्षिक लोकतंत्र प्रहरी सम्मान देने की भी घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक आरक्षण अच्छा और जातीय आरक्षण से आगे का कदम है

जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंचाई के लिये बिजली दर को भी मौजूदा 75 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया जायेगा। इसके अलावा बंदरों से फसल बचाने के लिये सौर बाड़ लगाने के लिये किसानों को सरकार 50 प्रतिशत सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शिमला में दो प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शनी शुरू की जायेंगी। राज्य सरकार 15 नये अटल आदर्श विद्यालय भी खोलेगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला