पूर्व में हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी हुए थे लीक: Himachal Pradesh Chief Minister

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि जांच से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। इस परीक्षा के नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे।’’

इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि कनिष्ठ कार्यालय सहायक-सूचना प्रौद्योगिकी (जेओए-आईटी) प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहे सतर्कता विभाग द्वारा बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच से संकेत मिला है कि एचपीएसएससी के कर्मचारी पूर्व में भी भर्ती घोटाले में शामिल थे। प्रश्नपत्र लीक होने का खुलासा 23 दिसंबर, 2022 को हुआ था, जिसके बाद 25 दिसंबर को होने वाली जेओए (आईटी) परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

सतर्कता विभाग ने एचपीएसएससी की एक कर्मचारी उमा आजाद को गिरफ्तार किया था और उसके पास से हल किए गए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकदी बरामद की थी। अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य की एकमात्र फॉरेंसिक प्रयोगशाला- क्षेत्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला, धर्मशाला ने 75 प्रतिशत उपकरणों की जांच की है और मामले की छानबीन कर रही जांच एजेंसियों को रिपोर्ट सौंपी है। मामले में अब तक आठ लोगों-उमा आजाद, उसके बेटों (निखिल आजाद और नितिन आजाद), बिचौलिए संजीव और उसके भाई शशि पाल और नीरज, अजय शर्मा तथा तनु शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

Darbhanga Lok sabha Seat: गोपाल जी ठाकुर के सामने बड़ी चुनौती, पहली बार कीर्ति झा ने भाजपा की झोली में डाली थी यह सीट

Karnataka Scandal | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की पीड़िता नें अपनी शिकायत में क्या-क्या बातें कहीं, प्रज्वल रेवन्ना पर लगें है दिल दहला देने वाले आरोप

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा