हिमाचल प्रदेश को चार साल में प्राकृतिक आपदाओं से 46,000 करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2025

हिमाचल प्रदेश को पिछले चार वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण 46,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सोमवार को जारी राज्य मानव विकास रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

‘हिमाचल प्रदेश मानव विकास रिपोर्ट 2025: जलवायु प्रभावित विश्व में भविष्य का निर्माण’ शीर्षक से 256 पन्नों की यह रिपोर्ट पर्यावरण एवं विज्ञान विभाग ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से तैयार की है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच मानसून के मौसम में इस तरह की आपदाओं में लगभग 1,700 लोगों की जान चली गई।

रिपोर्ट के अनुसार, अनियमित वर्षा के कारण 70 प्रतिशत पारंपरिक जल स्रोत सूख रहे हैं या सूखने की कगार पर हैं, जिससे जल संकट गहरा रहा है और कई गांव की आबादी घट रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगल की आग की घटनाएं भी 2022-23 में 856 से बढ़कर 2024-25 में 2,580 हो गई हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची