By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह तारपीन की एक फैक्टरी में आग लग जाने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रामशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भ्यूंखरी गांव में स्थित तारपीन प्लांट में सुबह के समय आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन तब तक फैक्टरी का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका था।