ईद पर दिखना है स्टाइलिश तो वियर करें ये ज्वेलरी, एक्ट्रेस हिना खान के लुक से लें आइडिया

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 06, 2024

ईद का त्योहार नजदीक आ गया है। इस मौके पर हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है और इसके लिए महिलाएं कई सारी तैयारी करती हैं। इस खास अवसर पर महिलाएं एक परफेक्ट आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो वहीं अपने आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी भी लेती है। मार्केट में हर प्रकार की ज्वेलरी की भरमार है लेकिन इसके बाद भी महिलाएं यह सोचती है क्या ज्वेलरी पहने। ईद पर खूबसूरत और स्टाइलिश देखने के लिए एक्ट्रेस हिना खान के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

डोम शेप झुमका

एक्ट्रेस हिना खान की तरह आप भी सूट पर डोम शेप झुमका वियर कर सकती हैं। इस झुमके में मोतियों का लटकन और मिरर वर्क किया गया है यह सूट के साथ परफेक्ट मैच करेगा। इस तरह के झुमके आप अपनी आउटफिट के हिसाब से ऑनलाइन ले सकती हैं या आपको बाजार में भी इस तरह के झुमके मिल जाएंगे। 

मांग टीका और नथ

अगर आप इस ईद पर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप अपने आउटफिट के साथ नथ और मांग टीका भी वियर कर सकती है और इसके लिए एक्ट्रेस हिना खान के लुक से आइडिया ले सकती हैं। अभिनेत्री ने जो मांग टीका और नथ पहनी है उसमें मिरर वर्क किया है और इस तरह के मांग टीका और नाथ आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।

चांद बालियां

इस तस्वीर में हिना खान ने चंदेरी सूट पहना है और इस लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने चांद बालियां वियर की हैं। इन चांद बालियां में स्टोन वर्क है और साथ ही इनमें झुमके भी हैं। सूट के साथ ये चांद बालियां एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। वहीं आप इस सूट के साथ चांद बालियां भी खरीद सकते हैं।

चोकर 

चोकर के आज समय में काफी ट्रेंडी हैं। एक्ट्रेस ने अनारकली सूट के सूट के साथ वाइट मोतियों वाला और पिंक स्टोन वर्क वाला चोकर पहना हैं। इस तरह का चोकर आप भी अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। ये चोकर आपको कई सारे डिजाइन के साथ मिल जाएंगे। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला