Pakistan में हिंदू डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Mar 09, 2023

पाकिस्तान के हैदराबाद के एक डॉक्टर धर्म देव राठी को मंगलवार को उनके ड्राइवर ने उनके घर के अंदर कथित तौर पर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पाकिस्तान के समाचार आउटलेट द नेशन को बताया कि ड्राइवर ने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को बुधवार को उसके खैरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हनीफ लेघारी के रूप में हुई है। डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई। वहां पहुंचकर चालक ने रसोई के अंदर से चाकू निकाला और अपने ही घर में डॉक्टर की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के पूर्व ISI चीफ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, मरियम नवाज ने की कोर्ट मार्शल करने की मांग

इसके बाद चालक डॉक्टर की कार में मौके से फरार हो गया। द नेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉ धरम देव राठी हैदराबाद क्षेत्र के एक प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ थे। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इस्सरानी ने 24 घंटे के भीतर संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए डॉक्टर के परिवार को भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की प्रमुख फरयाल तालपुर ने हत्या की निंदा की और इस घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया। उन्होंने डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। 

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

फिल्ममेकर Mira Nair ने बताया सही स्किल्स होने के बावजूद ज़ोहरान ममदानी एक्टर क्यों नहीं बने?

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने