15 दिसंबर को चित्रकूट में होगा 'हिन्दू एकता महाकुंभ' का आयोजन, RSS प्रमुख रहेंगे मुख्य अतिथि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट में 15 दिसंबर को ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’ का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर के कई  साधु संतों के अलावा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जानकारी मिली है कि जिसमें मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे। इस आयोजन की खास बात यह होगी कि इसमें साधु-संतों, राजनेताओं समेत कुछ बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी शामिल रहेंगी। इसके साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी भी RSS के एजेंडे को धार देने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें:MP में स्कूल और कॉलेज में कोरोना ने दी दस्तक, 2 बच्चों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

दरअसल चित्रकूट में पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अध्यक्षता में आगामी 15 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन होगा। इसमें लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत हिन्दुत्व की रक्षा से जुड़े 12 मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत होने वाले हैं। इस आयोजन में धर्म-अध्यात्म के साथ ही राजनीति और बॉलीवुड से जुड़ी अनेक हस्तियां भी शिरकत करेंगी। जानकारी ये भी मिली है कि इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम तपोभूमि में भारत देश के कई कोनों से करीब 5 लाख हिंदू जुटने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें:कभी हिमाचल की राजनिति से हाशिये पर धकेले गये जगत प्रकाश नड्डा आज भाजपा के ताकतवर नेताओं में शुमार हैं 

आपको बता दें कि चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ का आयोजन तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कर रहे हैं। वहीं तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य ने बताया कि हिन्दू महाकुंभ में मठ-मंदिरों, अखाड़ों के धर्माचार्यों, संत, महात्मा भी शामिल हो रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक में जाकर आमंत्रण भेजा जा रहा है।

वहीं इस आयोजन की जिम्मेदारी बीजेपी विधायक संजय पाठक को सौंपी है। उन्हें 15 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन का प्रधान सेवक बनाया है। पाठक ने इसी सिलसिले में तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ साथ अधिकारियों ने सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था की तैयारियों की रूपरेखा देखी।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?