श्रीनगर में हिज्बुल कमांडर का टॉप ढेर, मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मार गिराया गया है। उसकी पहचान हिज्बुल कमांडर सैफुल्लाह के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी कोविड टीका कोवैक्सीन

कई आतंकी हमलों के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी। उन्होंने बताया कि मौके से अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या