By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2016
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग का पांचवां सत्र 21 जनवरी को मुंबई में दबंग मुंबई और रांची रेज के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सेमीफाइनल 25 फरवरी को और फाइनल 26 फरवरी को खेला जायेगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘फाइनल पिछले चैम्पियन के घरेलू मैदान पर खेला जाता है और इस बार जेपी पंजाब वारियर्स के स्टेडियम चंडीगढ में होगा।’’
एफआईएच अध्यक्ष और हॉकी इंडिया लीग के चेयरमैन नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘‘यह दर्शकों और खिलाड़ियों के लिये ही बेहतरीन टूर्नामेंट नहीं है बल्कि खेल की ताकत को दिखाने का बेहतरीन मंच भी है। हमें इस सत्र में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बार नये अनूठे माध्यमों के जरिये अधिक दर्शकों तक पहुंचेंगे।''