हार के बाद होल्डर ने बल्लेबाजों से कहा, स्टीव स्मिथ से सीख लें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

नाटिघम। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ से सीख ले सकती है जिन्होंने विश्व कप मैच में यहां गुरुवार को आस्ट्रेलिया को शानदार वापसी दिलायी। होल्डर की टीम ट्रेंटब्रिज में आस्ट्रेलिया से 15 रन से हार गयी थी। आस्ट्रेलिया का स्कोर 17वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन आखिर में वह 288 रन बनाने में सफल रहा।

 

होल्डर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने इस मैच में निश्चित तौर पर मौका गंवाया। हम इससे सीख सकते हैं लेकिन हम उस स्थिति में होने के बावजूद हारने से हम निराश हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साझेदारियां क्रिकेट का अहम हिस्सा है और हमने देखा कि स्टीव ने अलेक्स कैरी और नाथन कूल्टर नाइल के साथ मिलकर ऐसा किया। उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेली। हमने कूल्टर को 60 रन के आसपास जीवनदान दिया जो हमें महंगा पड़ा।’’

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला