गृहमंत्री के संघर्ष विराम के फैसला को भाजपा विधायक गलत ठहराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

बलिया (उ–प्र–)। रमजान के महीने में जम्मू कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक ने आज कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कश्मीर में ऑपरेशन रोकने का फैसला गलत है। बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आज संवाददाताओं से बातचीत में जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में भारतीय जवानों के शहीद होने के मद्देनजर केन्द्र की भाजपा सरकार के फैसले पर विरोध जताया। 

 

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह का संघर्ष विराम का फैसला गलत है। गोली का जबाब बोली नहीं, बल्कि गोली ही होता है। सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनैतिक जमींदार परिवार के वारिस हैं। राहुल को अध्यक्ष पद विरासत में मिला है, लेकिन वह इस जन्म में प्रधानमंत्री नही बन पायेंगे क्योंकि देश की जनता उन्हें विरासत नहीं सौंपेगी।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत