हरियाणा: गृह मंत्री विज ने जनता दरबार में कई पुलिस अधीक्षकों को फोन पर लगाई फटकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2022

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार के दौरान पुलिस अधिकारियों की लापरवाही को लेकर आम लोगों के आरोप के बाद देर रात कई पुलिस अधीक्षकों को फोन कर उन्हें फटकार लगाई। मंत्री अपने गृह क्षेत्र अंबाला में हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन करते हैं। इस दौरान वह लोगों की शिकायतें सुनते हैं। शनिवार को शिकायतों की अधिक संख्या और लोगों की भीड़ के कारण, दरबार रात एक बजे तक जारी रहा और मंत्री ने जिलों के कई पुलिस अधीक्षकों को फोन किया।

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विज ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक सहायक उप-निरीक्षक सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने 10 से अधिक मामलों में विशेष जांच दल गठित करने के भी आदेश दिए। बयान के मुताबिक, विज ने सिरसा के पुलिस अधीक्षक को देर रात साढ़े 12 बजे फोन कर मारपीट के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने का कारण पूछा। उन्होंने अधिकारी से कहा, “एक व्यक्ति मेरे सामने मारपीट के मामले की शिकायत लेकर खड़ा है। पुलिस ने अभी तक मामले में आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?”

विज ने पुलिस अधिकारी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रात 12 बजकर 15 मिनट पर गृह मंत्री ने पलवल के पुलिस अक्षीक्षक को फोन कर धमकी व मारपीट के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बयान के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्राथमिकी में नामित 15 आरोपियों में से केवल दो-तीन को ही गिरफ्तार किया गया और उसे अभी भी फरार लोगों द्वारा धमकाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज