राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठा सवाल, गृह मंत्रालय ने 15 दिनों में मांगा जवाब

By अनुराग गुप्ता | Apr 30, 2019

नई दिल्ली। नागरिकता मामले में  राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा है। गृह मंत्रालय ने राहुल को 15 दिन का समय दिया है कि वह अपना जवाब दें और अपनी नागरिकता के बारे में बताएं। गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है। उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे। मंत्रालय के अनुसार, स्वामी का कहना है कि ब्रिटिश कंपनी के 10 अक्टूबर, 2005 और 31 अक्टूबर, 2006 को भरे गए वार्षीक टैक्स रिटर्न में गांधी की जन्म तिथि 19 जून, 1970 बतायी गई है। उसमें गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने राफेल टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी या खेद नहीं जताया: लेखी ने SC से कहा

हालही में सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बुद्धू नागरिक के रद्द होने की संभावना है क्योंकि वह अपनी ब्रिटिश नागरिकता को अब अस्वीकार नहीं कर सकता है। उसके टैक्स रिटर्न धिक्कारे गए हैं। 23 मई को भाजपा सरकार की वापसी सुनिश्चित करें। हालांकि स्वामी ने इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय से शिकायत भी की थी, जिसकी तर्ज पर मंत्रालय ने राहुल से जवाब मांगा है। 

प्रमुख खबरें

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात