किचन में मौजूद इन चीजों से मिनटों में दूर करें कोहनी का कालापन

By प्रिया मिश्रा | Sep 08, 2021

महिलाऐं अपनी चेहरे की खूबसूरती के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। लेकिन इस मामले में हम अक्सर अपने शरीर के अन्य हिस्सों  नज़रअंदाज़ कर देते हैं। चेहरा खूबसूरत और गोरा हो लेकिन शरीर के बाकी हिस्से काले हों तो सारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। क्या आपके साथ ऐसा हुआ आपने बहुत मन से कोई स्लीवलेस टॉप खरीदा हो लेकिन काली कोहनियों की वजह से आप उसे पहन ना पाई हों? इसलिए कोहनियों की साफ-सफाई भी बहुत जरुरी है। आज के इस  लेख में हम आपको कोहनियों का कालापन दूर करने की कुछ टिप्स देंगे-

इसे भी पढ़ें: स्किन पर अचानक हो गई है एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

नींबू का रस और शहद 

नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जो त्वचा की रंगत को निखरता है। वहीं, शहद में मौजूद फेनोलिक और फ्लेवोनोइड कंपाउंड त्वचा के लिए व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। कोहनी का कालापन दूर करने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस लकर इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और अपनी कोहनी पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और बाद में साफ पानी से धो लें।


जैतून का तेल और चीनी 

चीनी त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। वहीं, जैतून का तेल त्वचा की नमी को बरकरार रखकर उसे मुलायम बनता है। अगर काली कोहनियों से परेशान हैं तो जैतून के तेल में चीनी मिलाकर लगाएं। इसके लिए एक चम्मच जैतून के तेल में चीनी मिलकर कोहनी पर लगाएं और स्क्रब करें। इसे 15-20 मिनट के लिए सूखने दें और बाद में पानी से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: नेल पेंट से जुड़े इन हैक्स की मदद से करें अपने नाखूनों का कायाकल्प

दही 

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन टोन को लाइट करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। कोहनी का कालापन दूर करने के लिए दही में सफेद सिरका मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में साफ पानी से धो लें।  


बेसन और हल्दी 

बेसन और हल्दी का इस्तेमाल, त्वचा को निखारने के लिए सालों से किया जा रहा है। बेसन लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है तो वहीं, हल्दी भी एक नेचुरल ब्राइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। कोहनी से कालापन हटाने के लिए एक   चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध या पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपनी कोहनी पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। 


आलू का रस

आलू का रस त्वचा पर एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और स्किन टोन लाइट करने में मदद करता है। कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आलू का रस लगाएं। इसके लिए एक कच्चा आलू लें और इसे कद्दूकस कर लें। अब इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें। आलू के रस को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। एक बार सूख जाने पर साफ पानी से धो लें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार