होंडा ने पेश की एक्स-ब्लेड, कीमत 78,500 रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2018

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 160 सीसी की स्पोर्ट मोटरसाइकिल को बाजार में पेश किया। इसकी दिल्लीमें शोरूम पर कीमत 78,500 रुपये है। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस नए मॉडल को प्रदर्शित किया था।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष( बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने अपने वादे के अनुरुप मार्च 2018 से एक्स- ब्लेड की आपूर्ति शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि नए मॉडल को नयी पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एक्स- ब्लेड में 162.71 सीसी का इंजन है। यह 8500 आरपीएम पर1 3.93 बीएचपी की शक्ति पैदा करता है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील