Honey Singh Apologizes | दिल्ली कॉन्सर्ट में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर हनी सिंह ने मांगी माफी, 'गहरा अफसोस है...'

By रेनू तिवारी | Jan 16, 2026

अपने गानों और स्टेज परफॉरमेंस से युवाओं के बीच लोकप्रिय हनी सिंह को दिल्ली में हुए एक लाइव शो के दौरान अपनी भाषा पर नियंत्रण खोना भारी पड़ गया। कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल किए गए 'अपशब्दों' के वीडियो वायरल होने के बाद, गायक ने अब एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है।


क्या था पूरा मामला?

बीती रात दिल्ली में हुए एक मेगा-इवेंट में हनी सिंह परफॉर्म कर रहे थे। उत्साह के जोश में उन्होंने माइक पर कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो वहां मौजूद कई परिवारों और प्रशंसकों को नागवार गुजरा।

 

सोशल मीडिया पर नाराजगी: कॉन्सर्ट के वीडियो ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही लोगों ने इसे "अशिष्ट" और "युवाओं पर बुरा प्रभाव डालने वाला" बताया।

 

दिल्ली पुलिस को शिकायत: रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ स्थानीय संगठनों ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की भी चेतावनी दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: The Bluff Trailer | Priyanka Chopra का धमाकेदार एक्शन अवतार, समुद्री लुटेरों से टकराती दिखीं 'देसी गर्ल'


अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिंगर ने उन सभी लोगों से माफी मांगी जिन्हें उनकी बातों से ठेस पहुंची। कैप्शन में सिंगर-रैपर ने लिखा, "प्यारे फैंस, मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है और जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची है और असहज महसूस हुआ है। मुझे सच में इस बात का पछतावा है कि मेरे शब्दों को जिस तरह से पेश किया गया और उससे जो आपत्तिजनक विचार सामने आए। मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुंचाना, अ

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा

 

इस घटना से कुछ दिन पहले, मेरी जाने-माने गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से बातचीत हुई थी, जिन्होंने बिना प्रोटेक्शन के सेक्स के कारण युवा पीढ़ी में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों के बढ़ते मामलों के बारे में बताया था। यह बातचीत मेरे दिमाग में रह गई। नंकू और करुण के शो में गेस्ट के तौर पर और ऑडियंस में बड़ी संख्या में Gen Z को देखकर, मैंने प्रोटेक्शन के महत्व के बारे में एक ऐसे भाषा में मैसेज देने की कोशिश की, जिसे वे समझ सकें, जो वे OTT पर देखते हैं ।"


हनी सिंह का 'कमबैक' और विवादों का नाता

बता दें कि हनी सिंह पिछले कुछ समय से अपने नए एल्बम 'ग्लोरी' और वर्ल्ड टूर के जरिए एक बड़ा कमबैक कर रहे हैं। हालांकि, उनका करियर पहले भी अपने गानों के बोल और व्यक्तिगत जीवन के कारण विवादों में रहा है। 2025 में उनके सफल दौर के बाद, 2026 की शुरुआत में इस विवाद ने उनकी छवि पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हिंदुओं की हत्या, मंदिर जल रहे, UK Parliament में सांसद ने कर दी बड़ी मांग

Lakkundi की धरती उगलेगी सोना! Karnataka सरकार की Mega Treasure Hunt, क्या बदलेगी किस्मत?

पढ़ने की लौ एवं किताबों से नाता अटूट है

ED का बड़ा खुलासा: PNB Scam में Mehul Choksi का बेटा Rohan भी था शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग का संगीन आरोप