हांगकांग प्रदर्शन: बातचीत को तैयार नेता, लेकिन मांगे स्वीकार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2019

हांगकांग। हांगकांग की नेता कैरी लाम ने कहा कि उन्होंने युवकों के एक समूह से मुलाकात की है। बहरहाल, उन्होंने प्रदर्शनकारियों की किसी भीमांग को पूरा करने का कोई संकेत नहीं दिया। इन युवकों में से कुछ राजनीतिक प्रदर्शनों में शामिल हुए थे। हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक को पारित कराने के प्रयास के विरोध में दो महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन जारी हैं। विधेयक के विरोधी इसे हांगकांग की स्वायत्तता में एक बड़ी सेंध मान रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन को झटका, जी-7 देशों के नेताओं ने हांगकांग की स्वायत्तता का किया समर्थन

कैरी लाम ने सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को नजरअंदाज किए जाने के आरोप को खारिज किया और कहा, ‘‘ सवाल प्रतिक्रिया देने का नहीं है। सवाल वे मांगे स्वीकार ना करने का है।’’ उन्होंने अपने इस्तीफे की बात भी खारिज कर दी। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि एक जिम्मेदार मुख्य कार्यकारी को ‘‘ हांगकांग में कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए।’’

 

प्रमुख खबरें

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत

T20 World Cup Team: रोल की उलझन में बाहर हुए शुभमन गिल, सैमसन की ओपनिंग में वापसी

U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान की बड़ी जीत, दुबई में मोहसिन नक़वी की खुशी

जैकब डफी के 9 विकेट, न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 323 रन से हराया