डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Honor 8C, जानिए फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

Honor ने अपना Honor 8C नाम का बेहद शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.  इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आइये जानते हैं Honor 8C के और भी फीचर्स के बारें में।

 

Honor 8C के स्पेसिफिकेशन

 

- हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है।

- फोन में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दी गई है, साथ ही फोन 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। दोनो वैरिएंट की स्टोरेज 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है।

 

- कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर  2 मेगापिक्सल है।

 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

- फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 

 

कीमत और उपलब्धता

 

कंपनी ने Honor 8C को अभी चीन में लॉन्च किया है. मार्केट में Honor 8C की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपये) से शुरू होगी। भारत में यह फोन कब तक आएगा, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar