भारत में लॉन्च हुआ Honor 8X, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने भारतीय बाजार में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor 8X है। Honor 8X हॉनर 7X का अपग्रेड है। हॉनर 8X की खासियत की बात करें तो इसमें डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है। साथ ही फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है। स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आता है। आइये जानते हैं फोन के और भी स्पेसिफिकेशन के बारें में-

 

Honor 8X के स्पेसिफिकेशन 

 

- हॉनर 8एक्स ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर  काम करता है। 

- स्मार्टफोन में  6.5 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है।

- Honor 8X में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर  दिया गया है।

- स्मार्टफोन  4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया हैं।

- कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरे का अर्पचर एफ/2.0 है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। 

-फोन को पावर देने के लिए  3,750 एमएएच की बैटरी है। 

 

कीमत और उपलब्धता

 

Honor 8X की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से अमेजन पर शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN