मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के अभियान के लिए नामित होना सम्मान की बात : R Madhavan

By Prabhasakshi News Desk | Feb 24, 2025

मुंबई । अभिनेता आर माधवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के लिए नामित होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों की 10 हस्तियों को नामित किया, जिनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल व आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, नंदन नीलेकणि और सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं। 


माधवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताता हूं कि उन्होंने हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के वास्ते यह आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता अभियान शुरू किया है। मैं इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने के लिए नामित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”


उन्होंने कहा, “मैं बदले में निम्नलिखित व्यक्तियों को नामांकित करता हूं, जो विभिन्न तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत रहे हैं। मैं इन लोगों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि वे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल हों।” माधवन ने अपनी तरफ से अभियान के लिए जिन लोगों को नामित किया, उनमें ओलंपिक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा और रकुलप्रीत सिंह, विवेक ओबेरॉय तथा रोहित रॉय जैसी फिल्मी हस्तियां प्रमुख हैं।

प्रमुख खबरें

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद