निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने की खबरों पर बिफरे हुड्डा, कहा- जनता जूते से मारेगी

By अभिनय आकाश | Oct 25, 2019

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के परिणाम आने के बाद राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। 40 सीटों के साथ भारतीय जनात पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। हरियाणा के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे भूपेंद्र हुड्डा ने सूबे के विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है। हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं। वे लोगों का भरोसा बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे। हुड्डा ने कहा कि लोग उन्हें जूते से मारेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में त्रिशंकू विधानसभा होने के बाद बीजेपी 6 निर्दलीय विधायकों के जरिए सरकार बनाने की कवायद में है। सूत्रों के मुताबिक सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया विधानसभा सीट से रणजीत चौटाला, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, पृथला विधानसभा सीट से नयनपाल रावत, दादरी से सोपबीर सांगवान और महम से बलराज कुंडू ने बीजेपी को समर्थन देने का मन बना लिया है।