भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद... बाजार में खुशी की लहर, सेंसेक्स और निफ्टी में आयी तेजी

By रेनू तिवारी | Jul 02, 2025

Share Market Update | बाजारों में मजबूती जारी रही और बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स 0.10% बढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 0.26% बढ़कर 57,459.45 पर बंद हुआ। धातु और तेल एवं गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई, जबकि FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। व्यापक सूचकांक भी लगभग स्थिर रहे।

इसे भी पढ़ें: Dalai Lama ने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान करने से किया इनकार, तिब्बती ट्रस्ट को नया नेता चुनने का अधिकार दिया

 

अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौता 

अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 66.3 अंक की बढ़त के साथ 25,608.10 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे।

 बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे

हालांकि, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंश के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग मुनाफे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Rajnath Singh ने एक सप्ताह के भीतर दुनिया को तीन बड़े संदेश दे दिये हैं

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 831.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची