By प्रिया मिश्रा | Mar 08, 2022
आमतौर पर तेजपत्ते का इस्तेमाल खाने में तड़के के रूप में होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फॉलिक एसिड होता है। इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बेहद लाभदायक होते हैं। तेजपत्ता ना केवल हमारी सेहत, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से मुहाँसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। तेजपत्ते को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से बेदाग़ और निखरी हुई त्वचा मिलती है। आज के इस लेख में हम आपको तेजपत्ते और दही से फेसपैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं -
दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए सामग्री
तेजपत्ता पाउडर - 1/2 चम्मच
दही- 2 चम्मच
हल्दी- चुटकीभर
शहद- 1/2 चम्मच
दही और तेजपत्ते का फेस पैक की विधि
तेजपत्ता और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें।
इसके बाद एक बाउल में तेजपत्ते का पाउडर और दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।
फिर इसमें हल्दी और शहद डालें और सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें।
इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
इसके बाद चेहरे को सादे पानी से चेहरा धो लें।
- प्रिया मिश्रा