बच्चों के लिए नाश्ते में इस तरह बनायें चीज बॉल्स, खुश हो जाएंगे

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2018

अगर घर में एक चिंता इस बात की भी रहती है कि बच्चों के लिए शाम को एक हैवी व हेल्थी स्नैक्स बना दें ताकि उनका पेट भी भर सके और वे मन से खा भी सकें। चूंकि बच्चों को चीज बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में आप उनके लिए चीज बॉल्स बना सकती हैं। आईए आज हम आपको बताते हैं चीज बॉल्स बनाने की विधि... 

चीज बॉल्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

 

1/2 कप मैदा

 

1 कप मकई का आटा

 

2 छोटा चम्‍मच चावल का आटा

 

चुटकीभर बेकिंग सोडा

 

स्वादानुसार नमक

 

2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

 

1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर

 

 

भरावन के लिए

 

1 कप फ्रेश मोजरेला चीज

 

1/4 कप कटी हुई पालक

 

आधा कप उबली हुई स्‍वीट कॉर्न

 

1 कप कटी हुई प्‍याज

 

चुटकीभर काली मिर्च पाउडर

 

तलने के लिए तेल

 

विधि 

 

चीज बॉल्स बनाने के लिए आप उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें। मैश करने के बाद उसमें पनीर, नमक, काली मिर्च, गर्म मसाला, चाट मसाला, लाल मिर्च, धनिया पत्ता, अदरक और नमक मिला लें। इसके बाद आपको इसमें बारीक कटे हुए ब्रेड डालनी हैं ताकि आप इनके बॉल्स बना सकें। ब्रेड डालने के बाद इनके बॉल्स बना लें। इसके बाद मैदा को एक बाउल में लेकर पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस चीज बॉल्स को मैदा में लपेटकर इसे पैन में तेल गर्म कर इन्हें हल्का भूरा होने तक तल लें। अब सर्व करें।

 

-रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar