मैगी तो आपने खाई ही होगी अब इसके पकौड़े भी खाकर देखें

By मिताली जैन | Jun 22, 2018

मैगी हर दिल अजीज है और बच्चे तो मैगी का नाम सुनते ही दौड़े-दौड़े चले आते हैं। आपने बच्चों को मैगी तो कई बार बनाकर खिलाई होगी। कभी सब्जी के साथ तो कभी प्लेन, हर रूप में यह अच्छी ही लगती है। यूं तो आपने मैग्गी का स्वाद कई बार चखा है लेकिन क्या आपने कभी इससे पकौड़े बनाए हैं। नहीं न, तो चलिए आज हम आपको मैगी के पकौड़े बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं। शाम की चाय के साथ मैगी के पकौड़े हर किसी को पसंद आएंगे। आप भी एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। यकीन मानिए आप इसे बार-बार बनाना पसंद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना-

सामग्री-

एक पैकेट मैगी 

आधा कप हरा धनिया

पत्तागोभी, बारीक कटी

प्याज, बारीक कटी

शिमला मिर्च, बारीक कटी

दो टेबलस्पून बेसन

नमक

लाल मिर्च पाउडर

दो टेबलस्पून सूजी

तलने के लिए तेल

 

विधि- मैगी के पकौड़े बनाने के लिए आपको सबसे पहले मैगी बनानी होगी। इसके लिए आप एक बर्तन में थोड़ा पानी, मैगी पैकेट और मैगी डालकर लगभग 80 प्रतिशत कुक करें। इसके बाद आप इसे बाउल में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह ठंडी हो जाए तो इसमें बारीक कटी पत्तागोभी, प्याज, शिमलामिर्च डालें। इसके बाद इसमें आधा कप कटा हुआ हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, दो टेबलस्पून सूजी, दो टेबलस्पून बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करे। इसके बाद आप इसमें एक टेबलस्पून पानी डालकर चलाएं। अब आपका पकौड़ों का मिश्रण तैयार है। 

 

इसके बाद बारी आती है पकौड़ों को तलने की। इसके लिए आप एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो आप इसमें थोड़ा-थोड़ा मिश्रण डालकर तलें। आप इस दौरान आंच को मध्यम रखें तथा पलट-पलटकर सेकें। जब पकौड़े गोल्डन ब्राउन हो जाए तो आप एक प्लेट में टिश्यू पेपर बिछाकर उसे निकाल लें। आपके मैगी पकौड़े तैयार हैं।

 

आप इसे गरमा-गरम मनचाही चटनी और चाय के साथ सर्व करें। 

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar