अनहेल्दी Mayonnaise को कहें बाय-बाय, नोट करें शेफ पकंज की वेज मेयोनीज की रेसिपी

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 28, 2024

बाजार में स्ट्रीट फूड्स की दुकान पर परोसे जाने वाली मेयोनीज काफी अनहेल्थी होती है। स्वाद-स्वाद में मोमोज के साथ मेयोनीज तो खा लेते हैं लेकिन बाहर मिलने वाली मेयोनीज काफी नुकसानदायक होती है। मार्केट में मेयोनीज उपलब्ध है उनमें खूब सारा तेल होता या फिर अंडे से बनी हुई होती है। अगर आप हेल्दी वेज मेयोनीज खाना चाहते हैं तो आप घर पर बेहद आसानी से शेफ पकंज भदौरिया की इस रेसिपी के अनुसार हेल्दी, ऑयल-फ्री और क्रीमी वेज मेयोनीज बना सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है। आइए जानते हैं वेज मेयोनीज की रेसिपी।

वेज मेयोनीज के लिए सामग्री

-तैयारी का समय: 10-15 मिनट

-1 कप काजू

-1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

-1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर सिरका

-1 चम्मच सरसों का पाउडर

-1 चम्मच लहसुन पाउडर

-1 चम्मच प्याज पाउडर

-1/2 छोटा चम्मच नमक

-1/4 कप पानी

वेज मेयोनीज बनाने के लिए तरीका

- सबसे पहले आप 1 कप काजू को गर्म पानी में आंधे घंटे के लिए भिगो दें।

- इसके बाद काजू को पानी से निकलकर रख दें। फिर आप एक मिक्सर लें उसमें काजू डालें। - मिक्सर में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, 1 बड़ा चम्मच सरसों पाउडर, 1 चम्मच लहसुन पाउडर, 1 चम्मच प्याज पाउडर और आधा चम्मच नमक मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में 1/4 कप पानी मिलाते हुए बारीक पेस्ट बनाने तक ब्लेंड करें।

- तैयार है आपकी ऑयल फ्री काजू क्रिमी मेयोनीज। इसे आप सैंजविच, स्नैक्स के साथ डिप करके खा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा