By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 27, 2025
आजकल बालों में हेयर कलर कराने ट्रेंड काफी बन चुका है। हेयर कलरिंग अब स्टाइल से ज्यादा लोगों का शौक बनता जा रहा है। अब चाहे ग्रे हेयर को कवर करना हो या फिर लुक में नया ट्विस्ट लाना हो, तो लोग आजकल अलग-अलग शेड्स में बाल कलर करवा रहे हैं। बालों कलर ज्यादा दिन तभी टिकता है जब इनकी सही देखभाल की जाए। इसकी केयर नहीं की तो, कुछ ही दिनों में आपका हेयर कलर फीका दिखने लगता है। कई बार तो बाल भी रुखे और बेजान हो जाते हैं। यही कारण है कि हेयर कलर कराने के बाद कुछ खास टिप्स अपनाकर बालों के रंग को लंबे समय तक बना रहता है। आइए अब आपको बताते हैं कलर वाले बालों की केयर कैसे करें।
48 घंटे से पहले शैंपू नहीं करें
अगर आपने सैलून से हेयर कलर करवाया है, तो आप कम से कम दो दिन तक बालों को न धोएं। जिससे आपका हेयर कलर पूरी तरह से सेट हो जाएगा।
सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें
हेयर कलर कराने के बाद बालों से जल्दी रंग नहीं हटाना चाहते हैं, तो आप सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का यूज करें। यह आपके हेयर कलर को लॉक करके रखता है।
गर्म पानी से हेयर वॉश न करें
अगर आप हेयर कलर कराने के बाद गर्म पानी से बालों को धोएंगे तो आपके बालों का सारा रंग उड़ जाएगा। इसलिए ठंडे मौसम में गुनगुने पानी से हेयर वॉश करना जरुरी है।
यू वी प्रोटेक्शन वाला हेयर सीरम का प्रयोग करें
कई बार हेयर कलर धूप के कारण उड़ जाता है। सूरज की किरणें बालों के रंग को फीका कर देती हैं। इसलिए अपने बालों के केयर करने के लिए यू वी प्रोटेक्शन वाला हेयर सीरम जरुर लगाएं।
हीट स्टाइलिंग से बचें
अगर आप ने महंगा हेयर कलर कराया है तो आप बालों में स्ट्रेटनर, कर्लर या हेयर ड्रायर का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। अगर आपको जरुरी लगे तो आप बालों में हीट प्रोटेक्टेंट जरुर लगाएं।
हेयर मास्क का इस्तेमाल करें
इस बाता का विशेष ध्यान रखें कि हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहेंगे।
ऑयल से मसाज करें
अगर आप अपने बालो पर ऑयल लगाना चाहते हैं, तो आप नियमित रुप से कोकोनट, आर्गन या फिर ऑलिव ऑयल से हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलता है और यह जड़ों को भी मजबूत बनाता है।
हेल्दी और संतुलित आहार लें
बालों को देखभाल के लिए यह भी काफी जरुरी है कि हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेना। क्योंकि बालों की हेल्थ का सीधा असर हेयर कलर पर पड़ता है, इसलिए प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर खाना जरुर खाएं।