Whiteheads को दूर करने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय, स्किन होगी मुलायम

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 22, 2024

ब्लैक हेड्स के विपरीत, व्हाइटहेड्स काफी दर्दनाक होते हैं और इनसे छुटकारा पाना अधिक कठिन होता है। व्हाइटहेड्स छोटे-छोटे छाले होते हैं जो मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी को फंसा लेते हैं। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये न केवल देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि समय के साथ-साथ बढ़ते भी जाते हैं। ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर व्हाइटहेड्स की समास्या दिखाई देने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती है लेकिन आप प्राकृतिक और प्रभावी घरेलू उपचारों का भी सहारा ले सकते हैं जो आसानी से उपलब्ध हैं और किफायती भी हैं। आइए सबसे पहले समझें कि ये व्हाइटहेड्स आख़िर कैसे और क्यों दिखाई देते हैं।

व्हाइटहेड्स होने के कारण

व्हाइटहेड्स कई कारणों से हो सकते हैं। दरअसल, हार्मोनल परिवर्तन सबसे प्राकृतिक कारणों में से एक है। तैलीय या चेहरे पर शूट ने करने वाले मेकअप उत्पादों का उपयोग करना या अत्यधिक तैलीय त्वचा होना भी व्हाइटहेड्स के कुछ प्रमुख कारणों में से एक हो सकता है। कभी-कभी, गर्म और आर्द्र मौसम के कारण पसीना आ सकता है, जिससे आपकी त्वचा तैलीय हो सकती है और सफेद दाग हो सकते हैं। त्वचा की इन सभी समस्याओं का इलाज घरेलू उपाय से किया जा सकता है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है। यह व्हाइटहेड्स को रिमूव करने में काफी मददगर साबित होते हैं। कॉटन बॉल में टी ट्री ऑयल लेकर व्हाइटहेड्स पर लगाएं, यह दिन में दो बार अप्लाई कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे आप रात को लगाएं इससे आपको काफी फायदा होगा।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में एसिडिक गुण होते हैं, जो  pH लेवल और ओपन पोर्स को मेंटेन रखता है। व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी के साथ सेम मात्रा मिला लें। इसके बाद इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक इसे छोड दें। इसके बाद आप चेहरे को साफ क्लीन कर लें।

शहद और दालचीनी का फेस मास्क

इसे बनाने के लिए आप दालचीनी और शहद मिला कर पेस्ट बना लें। इसके बाद मास्क को 15-20 मिनट तक अप्लाई करें। फिर इसे पानी से साफ कर लें, इस मास्क से व्हाइटहेड्स दूर हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं, यह एकदम परफेक्ट है व्हाइटहेड्स को दूर करने में, इसे लगाने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा लें और रात को   एलोवेरा का गूदे से निकला जेल को चेहरे पर लगाकर सो जाएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

बेकिंग सोडा पेक

बेकिंग सोडा एक शक्तिशाली घटक है जो त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है और व्हाइटहेड्स को भी ठीक करता है। आपको बस इतना करना है कि 3 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे गुनगुने पानी से धो सकते हैं। आपकी त्वचा नमीयुक्त और पोषित महसूस करेगी।

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर