ऋतिक रोशन कृष 4 से रखेंगे निर्देशन के क्षेत्र में कदम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025

अभिनेता ऋतिक रोशन कृष 4 के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा राकेश रोशन की फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के सहयोग से किया जाएगा और इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में प्रारंभ होगी।

ऋतिक रोशन ने कृष , कृष-2 , कृष-3 में मुख्य भूमिका निभाई है। राकेश रोशन ने एक बयान में कहा, मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं।

उन्होंने कहा कि ऋतिक के पास कृष की यात्रा को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है। मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई और बात नहीं हो सकती कि वह एक ऐसी फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं, जो हमारे लिए एक परिवार की तरह बहुत मायने रखती है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची