Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

Huawei Y9 Prime 2019 भारत में लॉन्च हो गया है। हुवावे का यह स्मार्टफोन  Oppo K3 और Realme X जैसे स्मार्टफोन को ट्क्कर देने वाला है। इस फोन के खासियत की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। साथ ही फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो इस फोन को और भी खास बना देता है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Huawei Y9 Prime 2019 के स्पेसिफिकेशन

 

- हुवावे वाई9 प्राइम 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलेगा। 

 

- फोन में 6.59 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

 

- फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर  दिया गया है।

 

- हुवावे वाई9 में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

 

- कैमरा की बात करें तो हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।

 

- स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 

 

- स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। 

इसे भी पढ़ें: Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की कीमत और उपलब्धता

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को भारतीय मार्केट में 15,990 रुपये में बेचा जाएगा।  यह स्मार्टफोन एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

 

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की बिक्री अमेज़न इंडिया पर 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। 7 अगस्त को सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही इस फोन को खरीद सकेंगे। वहीं, आम लोग 8 अगस्त से दोपहर 12 बजे से इस फोन को खरीद सकेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Chandrapur वन क्षेत्र में छह लोगों को मारने वाले नरभक्षी बाघ को दो महीने के अभियान के बाद पकड़ा गया

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप

Wipro के नए CEO को वेतन, अन्य लाभ के रूप में मिलेगा सालाना करीब 60 लाख डॉलर