जॉर्डन के सैन्य अड्डे के गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, हताहत की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

जारका (जॉर्डन)। जॉर्डन के एक सैन्य अड्डे पर स्थित गोदाम में शुक्रवार सुबह कई धमाके हुए। अधिकारियों ने बताया कि इस गोदाम में मोर्टार के बेकार बमों को निष्क्रिय किया जाता है। यह गोदाम जारका से कुछ दूरी पर पूर्व दिशा में एक सुनसान इलाके में है। आसपास के इलाके को सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है। सैन्य बलों तथा सरकारी प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें: वो काला दिन जिसने पूरे अमेरिका को दहला दिया था, महामारी में कुछ इस तरह मनाई गई 9/11 की बर्सी

सरकारी समाचार एजेंसी पेत्रा ने सरकारी प्रवक्ता अमजद अदैलेह के हवाले से बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट की वजह बिजली संबंधी कोई खामी है। सैन्य बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

प्रमुख खबरें

Kota: पुलिस ने लापता छात्रा का 11 दिन बाद पता लगाया, परिवार को सौंपा

Uttarakhand में ऋषिकेश के निकट पिता और पुत्र गंगा में डूबे, शव की तलाश जारी

Uma Bharti Birthday: उमा भारती ने एमपी में जमाई थीं भाजपा की जड़ें, ऐसे बनी थीं प्रदेश की पहली महिला CM

Share Market| शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, खुलते ही निफ्टी ने रचा इतिहास