JDU नेता के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, सुशील मोदी बोले- शराबबंदी को सत्ताधारी पार्टी ही फेल कर रही है

By अंकित सिंह | Dec 21, 2022

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके बिहार से लगातार इस तरह की खबर आती है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हाल में ही सारण में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। उसके बाद से विपक्ष जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच सारण जिले के मढ़ौरा इलाके में जदयू नेता कामेश्वर सिंह के नाम से दर्ज मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। अब इसके बाद एक बार फिर से विपक्ष जदयू पर हमलावर हो गया है। खबर के मुताबिक कामेश्वर सिंह के मकान में सरोज महतो अपनी पत्नी के साथ किराएदार के रूप में रहता था। फिलहाल इस मामले को लेकर एक महिला को हिरासत में लिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: स्वागत नहीं करोगे आप हमारा, आ गए हैं पटना दोबारा, वो पुलिस अधिकारी जिसने बिहार के अंडरवर्ल्ड में मचाया हड़कंप


नाम सामने आने के बाद जदयू नेता रामेश्वर सिंह का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में कामेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे यह बात मीडिया के जरिए पता चली है। मैंने 32 साल पहले ही वह घर छोड़ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए वह बोतले किसने वहां रखी है। दूसरी ओर अब भाजपा इस खबर को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि राजद और जदयू के कई लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: उद्घाटन से पहले ही ढह गया बिहार के बेगुसराय का ये पुल, बनाने में लगे थे 14 करोड़


सुशील मोदी ने साफ तौर पर कहा कि राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को सत्ताधारी पार्टी ही फेल कर रही है। दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सारण जिले के जहरीली शराब मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फरमान पर राज्य में नीतीश कुमार सरकार को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए चलाए जा रहे ‘‘दुष्प्रचार’’ का हिस्सा है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने जहरीली शराब पीने से सारण में 38 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भाजपा का दावा है कि सौ से अधिक लोगों की इस घटना में मौत हुई है। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana