सिनेमाघरों को अभी अस्थायी तौर पर बंद रखेगी ये कंपनी, जा सकती है 50 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2020

लंदन। रीगल, सिनेवर्ल्ड और पिक्चरहाउस नाम से सैकड़ों सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी अस्थायी तौर पर इन्हें बंद रखेगी। कंपनी के शेयरों में 58 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है। इन ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी सिनेवर्ल्ड समूह ने कहा कि जेम्स बांड श्रृंखला की आगामी फिल्म की रिलीज टलने के बाद उसके पास ग्राहकों को रिझाने के लिए इस महामारी के दौरान कुछ ही ब्लॉकबस्टर फिल्में रह गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: काफी कमजोर हो गए संजय दत्त? अस्पताल से सामने आयी तस्वीर के बाद टेंशन में फैंस

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका में 536 रीगल सिनेमा और ब्रिटेन में 127 सिनेवर्ल्ड एवं पिक्चरहाउस सिनेमाघरों को बृहस्पतिवार को अस्थायी तौर पर रखेगी। इससे करीब 45,000 कंपनी ने कहा कि न्यूयॉर्क जैसे बड़े बाजार बंद रहेंगे और इनके दोबारा खुलने को लेकर भी कोई दिशानिर्देश नहीं है। ‘ऐसे में प्रोडक्शन स्टूडियो अपनी नयी फिल्में रिलीज करने को लेकर अनिच्छुक हैं।’’ कंपनी ने कहा कि इन रिलीज के बिना वह ग्राहकों को कोविड-19 के बाद के काल में सिनेमाघर के लिए आकर्षित नहीं कर सकती।

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'राधे' के सेट पर 6 महीने बाद फिर लौटे सलमान खान, शेयर की शूूटिंग की तस्वीर

सिनेवर्ल्ड का शेयर लंदन में 15.64 पौंड तक गिर गया और सुबह के कारोबार में 31 प्रतिशत गिकर 27.41 पौंड पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar