Hurricane Melissa ने जमैका में मचाई प्रलय, हजारों घर तबाह; जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By Ankit Jaiswal | Nov 02, 2025

कैरेबियाई देश जमैका में हाल ही में आए भीषण तूफान मेलिसा के कारण अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी पुष्टि के अनुसार, यह तूफान दशक के सबसे प्रचंड तूफानों में से एक रहा, जिसने 185 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जमैका को अपनी चपेट में लिया था। बता दें कि इस तेज रफ्तार हवाओं ने हजारों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और भारी तबाही मचाई है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, तूफान मेलिसा ने जमैका के अलावा हैती, डोमिनिकन रिपब्लिक और क्यूबा में भी कहर बरपाया। हालांकि क्यूबा पहुंचते-पहुंचते तूफान की गति कुछ धीमी हुई, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में सड़कें टूट गईं, घर ढह गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गौरतलब है कि रेड क्रॉस ने इसे “अभूतपूर्व विनाशकारी आपदा” करार दिया है।


जमैका सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरे समुदाय के साथ खड़ी है। इस बीच ब्रिटेन की ओर से हवाई मार्ग से राहत आपूर्ति भेजी जा रही है और वहां फंसे अपने नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा चार्टर्ड की गई पहली ब्रिटिश उड़ान शनिवार शाम को जमैका से रवाना हुई, जिसमें वे लोग शामिल थे जो वाणिज्यिक उड़ानों से जाने में सक्षम नहीं थे।


ध्यान देने योग्य है कि ब्रिटेन ने कैरेबियाई क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त £5 मिलियन की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह रकम पहले से घोषित £2.5 मिलियन के अलावा है। बताया जा रहा है कि इस सहायता से 3,000 से अधिक शेल्टर किट और 1,500 से ज्यादा सोलर लालटेन भेजी जाएंगी, ताकि जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं या जहां बिजली की आपूर्ति बाधित है, उन्हें तुरंत राहत मिल सके।


स्थानीय अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां अब भी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। हालांकि तूफान का खतरा फिलहाल टल गया है, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जीवन बहाल होने में समय लगेगा। यह भी सामने आया है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर संचार और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची