By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2016
श्रीनगर। पुलिस ने चरमपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी और नरमपंथी हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक को आज ऐहतिहाती तौर पर हिरासत में ले लिया। ये नेता हाल के प्रदर्शन के दौरान नागरिकों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए हजरतबल दरगाह की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिलानी जैसे ही अपने हैदरपुरा आवास से निकले, उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उन्हें हमहामा पुलिस थाने में रखा गया है। एक हुर्रियत प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने हजरतबल दरगाह के लिए निकले थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मीरवाइज ने भी अपने निजीन आवास से मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उन्हें निजीन पुलिस थाने में रखा गया है।