Bareilly में पति से मिलकर प्रेमी की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल में 22 साल के एक युवक की हत्या के आरोप में एक शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या महिला के साथ कथित अवैध संबंधो को लेकर हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि महिला नगमा के फोन रिकॉर्ड से जांचकर्ताओं को इस मामले में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि भोजीपुरा पुलिस टीम ने आरोपी शानू अली और उसकी पत्नी नगमा को जड़ाऊपुर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।

सेंथल का रहने वाला मुकेश पांच दिसंबर को एक गेहूं के खेत में मृत पाया गया था। उसके भाई ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पोस्टमार्टम में गला घोंटने और मारपीट की पुष्टि हुई।

पूछताछ के दौरान, शादीशुदा जोड़े ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि शानू को पता चला कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी मुकेश के संपर्क में थी। चार दिसंबर की रात को, उसने कथित तौर पर मुकेश को अपने घर पर पाया, जिससे झगड़ा हुआ।

पुलिस ने बताया कि उसी रात, नगमा ने मुकेश को बाहर बुलाया, उसे शराब पिलाई और अपने पति के साथ मिलकर कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

BJP छोड़िए, अब तो राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर INDIA Bloc की पार्टियां भी खड़े कर रहे सवाल

जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें

UP Home Gaurd Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यूपी में निकली 41,000+ होमगार्ड वैकेंसी