पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को 10 साल कैद की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। एक सरकारी वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुजफ्फरनगर की अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) नेहा गर्ग ने अंकुर जैन (पति) को दहेज हत्या तथा दहेज निषेध अधिनियम के तहत दोषी ठहराते हुए उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसी मामले में आरोपी रेखा जैन (अंकुर जैन की मां) को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। सरकारी वकील अरुण जावला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 फरवरी 2018 को यहां कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीमहल मोहल्ले में सारिका नामक महिला की हत्या कर दी गई थी।

सारिका की शादी 14 नवंबर 2014 को अंकुर जैन से हुई थी। पीड़िता के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला को दहेज के लिए परेशान किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह