पति ने अपनी पत्नी का गुस्से में बौखलाकर गंजा कर दिया, सिर पर कपड़ा बांधकर मायके भागी घर की बहू...क्यों?

By रेनू तिवारी | Apr 29, 2025

महिला की सुंदरता उसके बालों से भी होती है अगर कोई आपके बालों पर अपना गुस्सा जाहिर करे तो आपको कैसा लगेगा? एक अजीब वारदात उत्तर प्रदेश में घटित हुई है। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई थाना में अपने पति राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया, सर्जिकल स्ट्राइक में लॉन्च पैड को ध्वस्त करने वाले मॉडल का है एडवांस वर्जन

 

महिला ने किया था पति की गाली का विरोध

पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि औराई थाना के बड़ा सीयुर गाँव के निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात एक बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज़ से बबीता का मूंड दिया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान प्रस्थ पार्टी बन गई है कांग्रेस...PM Modi को पोस्टर को लेकर विपक्षी दल पर हमलावर हुई BJP

 

सिर को कपड़े से ढककर मायके गयी महिला

राय ने बताया कि घटना के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को उसकी माँ अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढककर उसे मायके ले आई। उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM