हैदराबाद पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में किशोरी और उसके प्रेमी को पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2025

तेलंगाना में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और उसके नाबालिग भाई के साथ मिलकर अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की ने हत्या की साजिश रचने की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार महिला अपनी बेटी और उसके 19 वर्षीय लड़के के संबंध का विरोध कर रही थी, इसीलिए उसने हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने बताया कि तीनों ने 23 जून की शाम को चुन्नी से सतला अंजलि (39) का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके सिर पर वार किया जिसके बाद लड़की का प्रेमी और उसका भाई घर से चले गए।

साइबराबाद कमिश्नरेट पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि, लड़की को जब एहसास हुआ कि उसकी मां मरी नहीं है तो उसने अपने प्रेमी और उसके भाई को फिर से बुलाया। दोनों ने मिलकर महिला का फिर से गला घोंट दिया और उसकी मौत की पुष्टि करने के बाद ही वहां से भागे।

लड़की और उसका प्रेमी पगिला शिव कुमार पिछले आठ माह से एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग मंच पर दोस्त हैं। कुमार बारहवीं कक्षा का छात्र है और ‘डिस्क जॉकी’ (डीजे) है।

प्रमुख खबरें

सामूहिक बलात्कार मामले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस सदस्यों को ओडिशा पुलिस ने हिरासत में लिया, CM मांझी के इस्तीफे की मांग की गई

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना