Hyundai के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, Technicians की सेलरी में 25000 की बढ़ोतरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

नयी दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता किया है। इसके तहत अगले तीन साल के दौरान तकनीशियनों के औसत मासिक वेतन में 25,200 रुपये की बढ़ोतरी होगी। एचएमआईएल ने बयान में कहा कि तीन साल के वेतन समझौते को पिछली तारीख अप्रैल, 2018 से लागू किया जाएगा और यह मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री फरवरी में 1.60 प्रतिशत गिरी

वेतन समझौते पर कंपनी के प्रबंधन तथा मान्यता प्राप्त यूनियन यूनाइटेड यूनियन आफ हुंदै एम्पलाइज (यूयूएचई) ने हस्ताक्षर किए हैं।कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत तकनीशियनों के वेतन में तीन साल के दौरान मासिक औसत 25,200 रुपये की वृद्धि होगी।

 

कंपनी ने कहा कि तकनीशियनों को पहले साल 55 प्रतिशत यानी 13,860 रुपये की वेतनवृद्धि मिलेगी। दूसरे साल 25 प्रतिशत यानी 6,300 रुपये और तीसरे साल 20 प्रतिशत यानी 5,040 रुपये की वेतनवृद्धि मिलेगी। हुंदै घरेलू बाजार में क्रेटा और आई20 जैसे मॉडल बेचती है। हुंदै भारत से यात्री वाहनों की प्रमुख निर्यातक है। 

 

आने वाली है Hyundai की नई कार- 

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया