मैं इतनी सफल हूं कि कहीं और करियर बनाने की जरूरत नहीं है: कंगना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

मुंबई। कंगना रनौत राजनीति को लेकर भले अपना विचार रखती हों लेकिन अदाकारा का मानना है कि वह इसे करियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखतीं। योगी सदगुरु के साथ कल शाम अपने संवाद के दौरान कंगना रनौत ने भीड़ के हाथों पीट-पीट कर हत्या सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या वह भविष्य में राजनीति से जुड़ना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति करियर नहीं होना चाहिए। मेरा मानना है कि मेरे जैसा कोई अगर राजनीति से जुड़ना चाहे तो सबसे पहले उसे विलगाव हासिल करना होगा।’’ 

 

अदाकारा ने कहा, ‘‘अभी मैं (फिल्मों में) इतनी सफल हूं कि मैं कहीं और करियर नहीं बनाना चाहती हूं। लेकिन अगर मैं अपने देश की सेवा करना चाहूंगी तो कहीं किसी दूसरे क्षेत्र में निहित हितों के साथ ऐसा नहीं कर सकती। तब यह टकराव होगा। इसलिए अगर कोई राजनीति से जुड़ना चाहता है तो उन्हें जाना चाहिए लेकिन उन्हें एक तरह से त्याग करना होगा।’’ 

 

प्रमुख खबरें

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई