अग्निपथ पर सोनिया का देश के युवाओं को संदेश, बोलीं- अहिंसक ढंग से करें आंदोलन, आपके साथ है कांग्रेस

By अनुराग गुप्ता | Jun 18, 2022

नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों में भर्ती की नई 'अग्निपथ' योजना पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि केंद्र सरकार ने आपकी आवाज को नजरअंदाज किया और एक नई योजना की घोषणा की जो पूरी तरह से दिशाहीन है... दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का प्रदर्शन चल रहा है। जिसने हिसंक रूप ले लिया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभार बिहार में दिखाई दिया है। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण 

कांग्रेस अध्यक्षा ने युवाओं को संबोधित करते हुए पत्र लिखा कि आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूं। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है।

उन्होंने कहा कि मुझे दु:ख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं के प्रति पार्टी का समर्थन जताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपेक साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि अपनी जायद मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। कांग्रेस आपके साथ है। 

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक 

देशहित में नहीं है योजना

इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अग्निपथ योजना पर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवकों के लिए सही नहीं है। साथ ही साथ देश के हित में भी नहीं है। अगर आप एक युवक को 4 साल की ट्रेनिंग देने के बाद उसे घर भेज देते हैं तो वो युवक अब क्या करेगा ?

प्रमुख खबरें

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Love Horoscope For 6 December 2025 | आज का प्रेम राशिफल 6 दिसंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन