सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली: माइकल वॉन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

पर्थ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों से बेहतर बल्लेबाज हैं। वॉन ने फॉक्सस्पोर्ट्स में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा। मैं सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या रिकी पोंटिंग का निरादर नहीं कर रहा हूं लेकिन खेल के सभी तीनों प्रारूपों में मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा है।’

उन्होंने कहा, ‘उसके पास इतनी काबिलियत है और जब लक्ष्य पीछा करने का दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से वह काफी दृढ़ है। वह यह सब उम्मीदों और प्रशंसा के भार से निपटते हुए करता है जिसक अनुभव केवल सचिन ने ही किया होगा।’ वॉन ने भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के लिये इस टेस्ट मैच में अब तक चिंता की बात यही है कि भारतीयों ने घरेलू गेंदबाजों से ज्यादा पिच से असमान उछाल हासिल करने में सफलता हासिल की है।

प्रमुख खबरें

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta

राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की

Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विवाद के बीच आरक्षण का समर्थन किया