By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2016
लंदन। ‘‘मैड मैक्स: फरी रोड’’ की अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन ने खुलासा किया है कि बचपन में उनको हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स काफी पसंद थे। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक 40 वर्षीय अभिनेत्री बचपन में अभिनेता टॉम की ओर आकषिर्त थी और कई बार ऐसी कल्पना भी करती थी कि वह उनकी ग्लैमर्स सह-कलाकार हैं।
उन्होंने कहा, ''मैं टॉम हैंक्स की फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हूं। वह मेरे ‘प्रेमी’ की तरह थे। जब मैं आठ साल की थी तो खुद को उनकी प्रेमिकाओं में से एक समझती थी।''